HomeBreaking Newsकोरोना इन बाजपुर : राजीव कालोनी सील, कोरोना संक्रमित की पत्नी समेत...

कोरोना इन बाजपुर : राजीव कालोनी सील, कोरोना संक्रमित की पत्नी समेत पांच लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

बाजपुर। नगर के मध्य में स्थित राजीव नगर में अब पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के सिवाए कुछ नजर नहीं आ रहा है। यहीं के एक व्यक्ति का कल देर सायं कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया था। कालोनी की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बेरीकेटिंग की मदद से बंद कर दिया गया है। सिर्फ एक रास्ता है जहां से लोग अंदर जा सकते हैं लेकिन वहां पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैनात है। बाजपुर के तमाम बड़े अधिकारी राजीव कालोनी में घूम रहे हैं। लाउड स्पीकर पर लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए हैं वे स्वयं ही निकल कर सामने आ जाएं ताकि उनका सैंपल लिया जा सके।

यदि वे पाजिटिव आए तो इलाज कराया जाएगा और यदि निगेटिव आए तो घर वापस छोड़ा जाएगा। इधर कोरोना पाजिटिव पाए गए व्यक्ति की पत्नी को रात को ही आइसोलेशन वार्ड में पहुंचा दिया गया है। उसके अलावा चार और लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। पांचों अब रुद्रपुर के आइसोलेशन वार्ड में हैं। चार पुलिस वाले भी क्वारेंटाइन किए गए हैं। यही नहीं जिस चिकित्सालय में उसका सैंपल लिया गया था उसके पूरे स्टाफ को सीएचसी में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

गुरूवार को एसडीएम एपी बाजपेयी, एएसपी राजेश भट्ट, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते व ईओ जगदीश चंद्रा मय फोर्स कालोनी में पहुंचे। जहां पर नगर पालिका द्वारा पूरी कालोनी को बारीकी से सेनेटाईज किया गया। वहीं एएसपी तथा सीओ द्वारा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये संभावित व्यक्तियों से पूछताछ की गई।एसडीएम एपी वाजपेयी ने बताया कि घरों में रहने वाले लोगों को आवश्यकता का सामान दरवाजे तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments