अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज झा ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए चिकित्सालय में तीन स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। आकस्मिक चिकित्सा सेवा के लिए आने वाले मरीजों को स्क्रीनिंग के दौर से गुजरना पड़ेगा। संक्रमित या फिर संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिला अस्पताल में पंजीकरण कक्ष के पास ट्रायल केबिन जल्दी तैयार करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए अधिकतम 25 मरीज की क्षमता वाला होल्डिंग वार्ड तैयार किया जाएगा। आवश्यकता होने पर 10 बेड की क्षमता वाला आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जाएगा।
अयोध्या न्यूज : डीएम पहुंचे जिला चिकित्सालय, इमरजेंसी में आने वाले हर मरीज की हो स्क्रीनिंग
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज झा ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए चिकित्सालय में तीन स्तर पर तैयारी करने…