सल्ट उपचुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने किया सावधान, बोले— संदिग्ध गतिविधियों पर रखें पैनी निगाह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासल्ट विधानसभा के आसन्न उप निर्वाचन के मद्देनजर सावधान करते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संदिग्ध गतिविधियों पर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सल्ट विधानसभा के आसन्न उप निर्वाचन के मद्देनजर सावधान करते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश श्री भदौरिया ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन अनुवेक्षण टीमों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा। उन्होंने सभी टीमों के नोडल अधिकारियों से कहा कि समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि कोई भी समस्या आने पर उसका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करें और उसी अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि अवैध शराब के धंधे, अवैध धन या अन्य अवैध सामग्री चुनाव के दौरान पाई जाती है, तो सम्बन्धित टीम तत्काल उस सामग्री को सीज करना सुनिश्चत करें। आज हुए प्रशिक्षण में स्थैतिक निगरानी, विडियो अवलोकन, उड़नदस्ता एवं वीडियो निगरानी आदि टीमों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन नवनीत पाण्डे ने निर्देश दिये कि उड़नदस्ता टीम एक ही जगह पर नहीं रहे, बल्कि अपने क्षेत्र का समय-समय पर बारीकी से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रारूप को भी उसी दिन कन्ट्रोल रूम में प्रेषित करें। स्थैतिक निगरानी टीम अपने-अपने क्षेत्रों में बैरियर बनाकर प्रत्येक वाहन को चैक करें। प्रशिक्षण में मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगावार ने व्यय अनुरक्षण टीमों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *