— मृतक के पिता की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोतवाली पुलिस ने कमेड़ी में हुए हादसे में मारे गए युवक के पिता की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच तेज कर दी है। वहीं गमगीन माहौल में दोनों युवकों की अंत्येष्टि कर दी है। मारे गए दोनों युवकों के घर पर ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है।
रविवार की शाम चार बजे बागेश्वर-गरुड़ मार्ग स्थित कमेड़ी के पास ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार गोलना निवासी चंदन सिंह तथा भरत सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया था। साथ ही चालक से पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया था। सोमवार मृतक चंदन सिंह के पिता ग्राम प्रधान आनंद सिंह ने कोतवाली में तहरीर सौंपी। जिसमें उन्होंने हादसे के लिए चालक को जिम्मेदार ठहराया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक मोहन सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी गरुड़ डाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। इधर दोनों युवकों की सोमवार को कपकोट के खीरगंगा नदी के संगम पर गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी है।