बागेश्वर। कोरोना के दौर में जहां लोगों का रोजगार छीन रहा है। वही एनटीटीएफ जरुरतमंदो को रोजगार प्रशिक्षण दे रहा है साथ में उपकरण भी उपलब्ध करा रहा है। आज बागेश्वर में एनटीटीएफ सौजन्य से 27 पूर्व सैनिक के परिवार को निशुल्क सिलाई मशीन वितरित की गई। सूबेदार हरीश सिंह मेहता के अध्यक्षता में सिलाई मशीन का वितरण किया गया। भविष्य में इसी प्रकार के कोर्स एनटीटीएफ के माध्यम से बागेश्वर में चलाए जाएंगे नैन सिंह खेतवाल शोभा मेहरा देव सिंह आदि शामिल रहें। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?
बागेश्वर न्यूज़ : आप भी ले सकतें है एनटीटीएफ की इस पहल का लाभ
बागेश्वर। कोरोना के दौर में जहां लोगों का रोजगार छीन रहा है। वही एनटीटीएफ जरुरतमंदो को रोजगार प्रशिक्षण दे रहा है साथ में उपकरण भी…