बागेश्वर न्यूज़ : जिले में चला ये जनआंदोलन, आप भी बनिए इसके भागीदार

बागेश्वर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग 1 से 30 सिंतबर तक पोषण माह के रूप में मनायेगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास…


बागेश्वर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग 1 से 30 सिंतबर तक पोषण माह के रूप में मनायेगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही खुशहाल भविष्य का आधार हैं, इसी परिकल्पना को पूरा करने के लिए बाल विकास विभाग द्वारा 1 से 30 सिंतबर तक पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक हैं तथा इस अभियान को एक जनआंदोलन का रूप देते हुए कुपोषण के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना हैं,

ताकि हम जनपद को कुपोषण से मुक्त कर सकें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार का होना नितान्त आवश्यक हैं, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाडी, आशा कार्यकत्री एवं एएनएम सहित जनप्रतिनिधिनियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह 1 से 30 सिंतबर 2020 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कियें जायेगे, जिसमें पोषण अभियान के संबंध में जानकारी, स्थानीय खाद्यान्नों की जानकारी, पौष्टिक आहार, सुनहरे एक हजार दिन, एनीमिया व डायरिया पर ऑनलाईन सत्र, डायरिया प्रबंधन, एनीमिया प्रबंधन तथा साफ-सफाई एवं हैंड वॉश आदि कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी.डी.पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.डी.जोशी, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजिल बंगारी, अधि. अभि. जल संस्थान एम.के.टम्टा, जल निगम सीपीएस गंगवार, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला अरूण बर्थवाल, अधि.अधि. नगर पालिका राजेदव जायसी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *