बागेश्वर ब्रेकिंग : कोतवाली पुलिस ने पकड़ी साढ़े 11 लाख की चरस, देहरादून और पौड़ी के दो युवक गिरफ्तार, इनोवा सीज

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने देहरादून व पौड़ी के दो युवकों से लगभग साढ़े 11 लाख की चरस बरामद की है। दोनों युवकों को इनोवा कार…

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने देहरादून व पौड़ी के दो युवकों से लगभग साढ़े 11 लाख की चरस बरामद की है। दोनों युवकों को इनोवा कार में नीलेश्वर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी, कांस्टेबल मनोज देवड़ी,प्रेम राम, केदार सिंह और भुवन चंद्र के साथ नीलेश्वर तिराहे के पास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी समय उन्होंने इनोवा संख्या यूके 07एजी 8604 को जांच के लिए रोका तो उसमें दो युवक बैठे थे।

इनमें से एक ने अपना नाम पौड़ी के लोदिगांव निवासी पूरन चंद्र पोखरियाल और दूसरे ने देहरादून के बांगखाल रांझावाला निवासी प्रदीप रावत बताया। तलाशी में 33 वर्षीय पूरन के पास से 6.257 किग्रा और 36 वर्षीय प्रदीप के पास से 5.330 किग्रा चरस बरामद हुई। कुल मिलाकर दोनों युवकों के हवाले से 11किलो 587 ग्रम चरस बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख 58 हजार 700 रुपये बताई जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बागेश्वर की जनता से पुलिस के नशा विरोधी अभियान में सहयोग की है।

बागेश्वर ब्रेकिंग : डीएसबी नैनीताल के बिंदुखत्ता व शांतिपुरी निवासी दो छात्र अवैध चरस के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *