अल्मोड़ा में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना धमाका, 123 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, पढ़िये पूरी ख़बर….
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में अब तक का कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा धमाका हुआ है। आज कुल 123 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें 70 अकेले काभड़ी गांव से हैं। वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत सहित तमाम लोग कोरोना की चपेट में आ गये हैं। उल्लेखनीय है कि आज बृहस्पतिवार को 70 केस कंटेन्मेंट जोन ग्राम काभडी से आए। इसके अलावा 21 पॉजिटिव केस आस—पास के गांवों से हैं। यदि संपूर्ण धौलादेवी ब्लॉक की बात करें तो यहां कुल 91 केस मिले हैं। वहीं 08 ब्लॉक ताकुला, 09 चौखुटिया, 01 द्वाराहाट, 05 ताड़ीखेत से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमे संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर क्षेत्र में 09 केस अल्मोड़ा लोकल के हैं। जिनमें कर्नाटकखोला, शैल, धारानौला, चौरा व पुलिस लाइन आदि स्थानों से कोरोना संक्रमित मिले हैं। लगातार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमितों पर लगतार नजर बनाए है और नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जांच चल रही है। आपको बता दें कि अब तक के एक्टिव केस 363 हो चुके हैं।