बागेश्वर न्यूज : खाद्य अधिकारी ने जाना क्वारेंटाइन सेंटरों की रसोई का हाल, खाने के दो सैंपल लैब भेजे

बागेश्वर। नवागत डीएत विनीत कुमार अपनी फार्म में हैं। उनके निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ जाकर यहां के तमाम क्वारेंटाइन सेंटरों…

बागेश्वर। नवागत डीएत विनीत कुमार अपनी फार्म में हैं। उनके निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ जाकर यहां के तमाम क्वारेंटाइन सेंटरों में जाकर वहां की रसोइयों का हाल जाना। जिला मुख्यालय के विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्वारंटीन सेंटर में बने पर्यटक आवास गृह समेत विभिन्न होटलों में खादय सामग्री की जांच की। टीम ने दो नमूने लिए जिन्हें प्रयोगशाला में भेजा गया है। जिला अभिहीत अधिकारी एके फुलोरिया व वरिष्ठ खादय सुरक्षा प्रकाश फुलारा ने पर्यटक आवास गृह,राधा कृष्णा पेेइंग गेस्ट हाउस अन्नपूर्णा होटल, न्यू किंग कांग ढाबा व नरेंद्रा पैलेस में बने क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया तथा पके भोजन के नमूने लिए। उन्होंने रसोई में साफ सफाई का ध्यान रखने को लेकर भी हिदायतें दीं। खादय अभिहीत अधिकारी ने बताया कि समय समय पर क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया जाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *