बागेश्वर : प्रतिष्ठित व्यवसायी रमेश पांडे को पितृ शोक
सरयू—गोमती संगम तट पर अंतिम संस्कार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। प्रतिष्ठित व्यवसाई केपी मार्बल के स्वामी रमेश पांडेय के पिता गोपाल दत्त पांडेय का बुधवार प्रातः निधन हो गया है। जिनका सरयू-गोमती संगम तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। स्व पांडेय अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
उनके निधन पर दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक सुरेश गड़िया, पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, बलवंत सिंह भौर्याल, शेर सिंह गड़िया, पूर्व दर्जा मंत्री राजेन्द्र टँगड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भगत डसीला, व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी, मनीष जखवाल, राजेन्द्र परिहार, भाष्कर दास, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र खेतवाल, दीपक पाठक, प्रताप कब्डोला, अमित डसीला सहित व्यापार संघ पदाधिकारियो व सामाजिक संगठनों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।