लंबित भुगतान को लेकर भड़के प्रतिनिधि, विकासखंड कार्यालय लमगड़ा में की तालाबंदी
बीडीओ लमगड़ा को हटाये जाने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों का भुगतान और मनरेगा के वर्क ऑर्डर नहीं होने से गुस्साए ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आज विकासखंड कार्यालय लमगड़ा में तालाबंदी कर दी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी के कथित हठधर्मितापूर्ण रवैये के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उनको हटाये जाने की मांग भी गई है। साथ ही इस आशय का एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा को सौंपा गया। ब्लॉक प्रमुख लमगड़ा विक्रम सिंह बगड़वाल के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन व तालाबंदी में काफी संख्या में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लिया।
ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल की अध्यक्षता में हुई तालाबंदी के दौरान वक्ताओं ने कहा कि खंड विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि राज्यवित्त, 15वां वित्त निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी के गलत रवैये और मनमानी के चलते ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने शासन—प्रशासन से खंड विकास अधिकारी केशर सिंह बिष्ट को हटाये जाने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बीडीओ लमगड़ा की हथधर्मिता के चलते भुगतान आज की तारीख तक लंबित है। वहीं, मनरेगा के वर्क आर्डर नहीं हो रहे हैं, जिससे प्रधान बहुत परेशान हैं। पूर्व के भुगतान की फाइल पेंडिंग है। चेतावनी दी कि बीडीओ को हटाये जाने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा।
इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने जोरदार नारेबाजी के साथ विकासखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विक्रम सिंह बगड़वाल के अलावा निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख दीवान बोरा, किनिष्ठ प्रमुख विक्रम सिंह बिष्ट सहित तमाम ग्राम प्रधान व अन्य मौजूद रहे।