बागेश्वर : रसोई गैस की आपूर्ति नहीं होने पर उपभोक्ता बैठे सड़क पर, अक्टूबर से ठप है आपूर्ति

बागेश्वर। रसोई गैस की आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर शनिवार को कांग्रेस और उपभोक्ताओं ने मनकोट में सड़क पर बैठकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि…

बागेश्वर। रसोई गैस की आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर शनिवार को कांग्रेस और उपभोक्ताओं ने मनकोट में सड़क पर बैठकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि समूचे जिले में सिलिंडरों की आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शीघ्र सिलिंडरों की आपूर्ति नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जिले में पिछली अक्टूबर माह में आई आपदा के बाद रसोई गैस आपूर्ति पटरी से उतर गई थी। उपभोक्ताओं ने बताया कि रवांइखाल, बमराड़ी, गागरीगोल समेत समूचे जिले में सिलिंडरों की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण उन्हें ईंधन का संकट पैदा हो गया है। गुस्साएं कांग्रेसियों ने मनकोट के समीप सड़क पर सिलिंडरों के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि यह उपभोक्ताओं के साथ अन्याय है। सिलिंडरों की कीमत बढ़ा दी गई है। बावजूद आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण लोगों को ईंधन के लिए वनों पर आधारित होना पड़ रहा है। सिलिंडरों पर भोजन बनाने की आदत के बाद वह लकड़ी भी नहीं जला पा रहे हैं। रसोई गैस एजेंस को बार-बार कहा भी गया और टेलीफोन पर शिकायत भी की गई है।

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण, बहादुर सिंह बिष्ट, ललित बिष्ट, महेश पंत, अर्जुन देव, रमेश चंद्र, गौरव पाठक, हरीश पांडे, वसंत बल्लभ, हंसी देवी, वसंती देवी, हेमा देवी, दिनेश चंद्र, पूरन चंद्र, ललिता प्रसाद, खिमुली देवी, मथुरा दत्त, गंगा दत्त, सुरेश चंद्र, तारा देवी, धना देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड : कुत्ता पालने का रखते हैं शौक और नहीं है लाइसेंस, तो भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना – पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *