सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से सट्टा पर्ची व नगदी बरामद हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपद में सट्टा/जुआ के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गत दिवस कार्यवाही की गई। इस दौरान नूरी मस्जिद के पास, छोटी रोड इन्द्रानगर से अभियुक्त इशरत पुत्र कुदरत अली, निवासी सावरी मस्जिद के पास, बड़ी रोड, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा, नैनीताल (उम्र 53 वर्ष) को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चियां, पैन, एक गत्ता (जिसमें अंकित विवरण), नकद रूपये 2080 बरामद हुए हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तारी एसआई नीरज चौहान व कांस्टेबल नरेंद्र गिरी ने की है।