HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः बैडमिंटन ट्रायल व प्रतियोगिताओं की तिथियां तय की

अल्मोड़ाः बैडमिंटन ट्रायल व प्रतियोगिताओं की तिथियां तय की

👉 जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा की बैठक में लिये निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने एक बैठक कर विभिन्न वर्गों में ट्रायल लेने तथा प्रतियोगिताओं की तिथियां तय कर दी हैं। प्रतियोगिताएं भी अलग-अलग जिलों में सम्पन्न होंगी। बैठक में बागेश्वर के जिला क्रीड़ा अधिकारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।

ट्रायल व प्रतियोगिता की तिथियां तय

बैठक में विभिन्न वर्गों में जनपदीय ट्रायल लेने का निर्णय लिया है। यह ट्रायल अण्डर-11, अण्डर-13, अण्डर-15, अण्डर-17, अण्डर-19 एवं सीनियर स्तर पर राज्य चैम्पियनशिप के लिए जिले की टीम के लिए होगा। ट्रायल के लिए 11 जुलाई, 2023 की तिथि तय की गई है। यह भी स्पष्ट किया गया कि अण्डर-11, अण्डर-13 चैम्पियनशिप 19 से 23 जुलाई तक उधमसिंहनगर, अण्डर-15 व अण्डर-17 चैम्पियनशिप 26 से 30 जुलाई तक हल्द्वानी, अण्डर-19 एवं सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप 2 से 6 अगस्त 2023 तक बागेश्वर में होगी।
सीएल वर्मा के निधन पर शोक

बैठक के अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी बागेश्वर सीएल वर्मा के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। शोक संवेदना में वक्ताओं ने कहा कि स्व. वर्मा बागेश्वर से पहले अल्मोड़ा में जिला क्रीड़ा अधिकारी रहे और यहां अपने कार्यकाल में उन्होंने बैडमिंटन व बॉक्सिंग समेत अन्य खेलों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। उनकी कार्यशैली को सराहनीय बताते हुए कहा कि उनका निधन अपूरणीय क्षति है। दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में उपस्थिति

बैठक में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, राकेश जायसवाल, सचिव डा. संतोष बिष्ट, उप सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, सुरेश कर्नाटक, डा. जेसी दुर्गापाल, डा. नदंन बिष्ट, प्रभारी क्रीड़ाधिकारी अरुण बंग्याल, कोच जीवन बोरा, अरविंद जोशी, हिमांशु राज, धवल तिवारी, हरीश, चंद्रशेखर कांडपाल आदि कई लोग शामिल रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments