Almora News: एक तरफ नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान, दूसरी तरफ धरा गया शराब तस्कर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिले में पुलिस द्वारा एक ओर नशे के तस्करों पर नकेल कसी जा रही है, तो दूसरी ओर नशे के खिलाफ जागरूकता…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


जिले में पुलिस द्वारा एक ओर नशे के तस्करों पर नकेल कसी जा रही है, तो दूसरी ओर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में चिलियानौला में 05 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर धरा गया है और विभिन्न थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चला।
रानीखेत कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक निखिलेश ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान चिलियानौला में युवक योगेश कुवार्बी पुत्र जमन सिंह कुवार्बी, निवासी बधाण, पोस्ट चिलियानौला, रानीखेत के रेस्टोरेन्ट से 05 गत्ते की पेटियों में 110 अद्धे देशी शराब गुलाब मार्का, 01 पेटी में 48 पव्वे व्हिस्की व 07 बोतल देशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत 23,290 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी योगेश कुवार्बी को गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में उसके खिलाफ धारा-60, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। टीम में कांस्टेबिल प्रमोद राणा, योगेन्द्र प्रकाश व पुष्कर सिंह शामिल थे।

गजब : बैंक जाना लेकिन संभल कर, यहां गार्ड ने मास्क नहीं पहनने पर ग्राहक को मारी गोली

पुलिस का जागरूकता सप्ताह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में अल्मोड़ा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता अभिययान चलाया गया है। यह सप्ताह 22 जून से शुरू होकर 28 जून तक चलेगा। इसी क्रम में अल्मोड़ा महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी द्वारा एनटीडी व लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में वाहन चालकों, युवाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया तथा जागरूकता संबंधी पाॅम्पलेट वितरित करते हुए “लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड एप” के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा पुलिस द्वारा रानीखेत, चौखुटिया, मासी, लमगड़ा, मोरनौला, सल्ट, दन्या व सोमेश्वर आदि क्षेत्रों में जनता को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया।

Uttarakhand : अल्टो कार खाई में गिरी, चालक की मौत, दो अन्य घायल

यात्रियों को मिलेगी राहत, रामनगर से इस विशेष ट्रेन का होने जा रहा पुनः संचालन

Corona Update: उत्तराखंड में कम हो रहे कोरोना केस, लेकिन सरकार तीसरी लहर को लेकर अलर्ट, आज मिले 128 नए मामले

शर्मनाक : दलाल ने चंद रूपये क्या दिये, भाई बनकर अपनी ही पत्नी की करा दी शादी, फिर दो दिन बाद आई याद तो वापस लेने पहुंच गया, पढ़िये पूरी ख़बर….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *