दवा व्यवसायी मुकेश देवल की माता भगवती देवी का 100 साल की आयु स्वर्गारोहण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी मुकेश देवल की माताजी भगवती देवी ने 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर स्वर्ग को प्रस्थान कर लिया है। उनका अपने एलआर साह रोड स्थित आवास में निधन हो गया। विश्वनाथ घाट में उनकी अंत्येष्टि की गई।
हल्द्वानी : तरसर झील हादसे में लापता गाइड का शव मिला, अभी भी लापता है डा. महेश
जिला अस्पताल के निकटर्वी दवा प्रतिष्ठान के पूषा मेडिकोज के स्वामी दवा व्यवसायी मुकेश देवल की माता भगवती देवी एक धर्म परायण महिला थीं। वह पूरे सौ साल की आयु पूर्ण कर अपने बहू—बेटों, नाती—पोतों का भरा—पूरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनका देहांत गत 22 जून बुधवार रात्रि को हो गया था।
इधर कैमिस्ट एसोसिएशन की शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना जाहिर की। परमात्मा से प्रार्थना की गई कि वह उनकी आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें। शोक जताने वालों में तमाम दवा विक्रेता व गणमान्य जन मौजूद रहे।