हल्द्वानी न्यूज : अब बीडीसी सदस्यों ने उठाया वित्तीय अधिकार न देने का मामला, हल्द्वानी में बैठक कर बनाई रणनीति
हल्द्वानी। यहां के एक वैंक्विट हॉल में नैनीताल जिले के 8 ब्लॉकों के क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला संघ की प्रथम बैठक आहूत की गई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने सामान्य व वित्तीय अधिकारों की मांगों को लेकर आगे की रणनीति तय की। क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला संघ का कहना है कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ना तो कोई वित्तीय अधिकार दिए गए हैं और ना ही वर्तमान में कोई सरकारी योजनाओं के लिए जिम्मेदारी उन्हें दी जा रही है। इन कारणों से क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने आपको ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना था कि उपरोक्त अधिकार नहीं होने के कारण वे अपने क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं करा पा रहे हैं। पूर्व में सरकार की ओर से क्षेत्रपंचायत सदस्यों को 172 करोड़ रुपए देने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में पंचायत अनुदान राशि को बदल दिया गया। अगर क्षेत्र पंचायत सदस्य को उपरोक्त अधिकार नहीं मिलते हैं तो जल्दी ही क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला संघ धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए बाध्य होंगा। क्षेत्र पंचायत जिला संघ बैठक में ओखलकांडा ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप मटियाली, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख पंकज बोरा, रवि गोस्वामी सहित अन्य सदस्य, बेतालघाट से क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर जलाल व अन्य, हल्द्वानी से गोपाल अधिकारी, रिंकू पाठक सुमित्रा प्रसाद, संदीप मेहरा व अन्य, कोटाबाग से ज्येष्ठ प्रमुख गंगा सिंह सामंत, शशि डंगवाल व माया, धारी ब्लॉक से ज्येष्ठ प्रमुख चंदन सिंह, संजय सिंह बिष्ट व अन्य, भीमताल ब्लॉक से ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, सुरेश दुम्का, अनीता, प्रकाश आर्य तथा अन्य, रामगढ़ से ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप ढेला व अन्य तथा रामनगर से ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत के कई सदस्य मौजूद रहे।