मारपीट प्रकरण : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पीआरओ और गनर पर मुकदमा दर्ज

✒️ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए जांच के आदेश मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का ऋषिकेश हाईवे पर एक व्यक्ति के साथ हुआ…

मारपीट प्रकरण : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पीआरओ और गनर पर मुकदमा दर्ज

✒️ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए जांच के आदेश

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का ऋषिकेश हाईवे पर एक व्यक्ति के साथ हुआ विवाद और मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेस इस मुद्दे को जमकर उछाल रही है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को पूरे मामले जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, उनके गनर गौरव राणा और PRO कौशल बिजलवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ज्ञात रहे कि गत दिवस मंगलवार को प्रदेश का राजनैतिक माहौल उस वक्त गरमपा गया, जब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल होना शुरू हो गया। इस वीडियो में मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, उनके गनर व पीआरओ एक व्यक्ति से हाथापाई करते दिख रहे हैं।

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री ने तत्काल अपनी सफाई दी। उन्होंने युवक पर उनके साथ घोर अभद्रता का आरोप लगाया। उनका यहां तक कहना था कि युवक ने उनका कुर्ता फाड़ा और जेब में रखा सब सामान गायब कर दिया।

इधर इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सुरेंद्र नेगी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बलवा मारपीट व गाली गलौज की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुरेंद्र नेगी शिवाजी नगर निवासी है। वह शिवाजीनगर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर निगम पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है। उसकी एक परचून की दुकान भी है।

दोनों ओर से एफआईआर हुई हैं। IPC की धारा 147, 323 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले देर रात पुलिस ने पीटने वाले सुरेंद्र नेगी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था।

बेमौसम की बारिश, खतरे का संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *