अल्मोड़ा में बेमौसम की बारिश खतरे का संकेत ! डीएम ने कहा सतर्क रहें

Almora Weather : अल्मोड़ा में मई माह में चल रही बेमौसमी बारिश ने अब जन जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। कई रोज…

अल्मोड़ा में फिर घिर आये बदरा : फोटो बलवंत मेहता

Almora Weather : अल्मोड़ा में मई माह में चल रही बेमौसमी बारिश ने अब जन जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। कई रोज से सुबह से ही आकाश में घने काले बादल डेरा डाल दे रहे हैं। लगातार बारिश का क्रम जारी है। आज बुधवार सुबह कुछ देर के लिए खिली धूप के बाद एक बार फिर आकाश काले बादलों से भर गया है। बिजली की गड़गड़ाहट मौसम के हालात बयां कर रही है। इधर डीएम वंदना सिंह (DM Almora Vandana Singh) ने अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए हैं।

ज्ञात रहे कि मौसम विज्ञान केंद्र ने हालांकि 04 या 05 मई तक बारिश की सूचना प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पूर्व से ही जारी की है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी है। बावजूद इसके आज सुबह जब अल्मोड़ा के आकाश में बादल छंट गए और मनमोहक धूप खिली तो ऐसा महसूस हुआ​ कि शायद अब बारिश नहीं होगी। लोग गुनगुनी धूप का आनंद ले ही रहे थे कि फिर आकाश घने काले बादलों से घिर आया।

बुधवार की दोपहर करीब पौने बारह बजे से बिजली कड़कने के साथ ही जनपद के विभिन्न हिस्सों में बारिश का क्रम एक बार फिर शुरू हो गया है। बारिश के चलते यहां ठंड का भी अहसास हो रहा है। अल्मोड़ा में अधिकांश लोग अब स्वेटर और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।

डीएम वंदना सिंह ने दिए सतर्क रहने के आदेश

मौसम के खराब रुख को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा है कि क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक भी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा से संबंधित घटना घटित होने पर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 05962-237874/237875 मोबाइल नंबर 91 79004 33294 पर तत्काल सूचना दें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी कारणों से यातायात अवरुद्ध होने पर तत्काल अवरुद्ध मोटरमार्ग को यातायात के लिए सुचारू करना सुनिश्चित करें और सूचना से आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

नीचे देखिए मौसम विभाग का आज जारी हुआ पूर्वानुमान –

बाजार से घर लौट रहे व्यक्ति पर गुलदार का हमला, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *