शानदार : एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप, भारत की लगातार दूसरी जीत

CNE REPORTER/उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि यूएई (UAE) में आयोजित एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने लगातार…

बैडमिंटन चैंपियनशिप



CNE REPORTER/उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि यूएई (UAE) में आयोजित एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने लगातार दूसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। कल भारत ने अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन की अगुवाई में यूएई (UAE) को 5-0 से हरा दिया।

एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप, भारत की लगातार दूसरी जीत

प्रतियोगिता के पुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने देव विष्णु को सीधे सेटों में 21-16 व 21-12 से 31 मिनट में हरा दिया। महिला एकल में आकर्शि कश्यप ने UAE की मधुमिता को 21-6 व 21-7 से आसानी से पराजित किया। पुरुष युगल ध्रुव कपिला व चिराग शेटी की जोड़ी ने व महिला युगल अश्विनी भट्ट व शिखा गौतम की जोड़ी ने तथा मिश्रित युगल ईशान भटनागर व तनिषा की जोड़ी ने एकतरफा जीता।

इससे पूर्व भारत ने कजाकिस्तान को भी 5-0 से हराया था। अल्मोड़ा के डीके सेन (लक्ष्य के पिता) भारतीय टीम के साथ कोच के रूप में हैं। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमिओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए आगामी मुकाबलों हेतु शुभकामनाएं दी हैं। उक्त प्रतियोगिता 14 फरवरी से शुरू हुई थी तथा 19 फरवरी, 2023 तक जारी रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *