पतलिया कुमान के जंगलों में भीषण आग, गुरुवार दोपहर से बदस्तूर जारी

सीएनई रिपोर्टर। नैनीताल जनपद की सीमा से लगे अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत पतलिया कुमान के जंगलोें में बुधवार रात से भीषण आग लगी हुई है।…

जंगलों में भीषण आग

सीएनई रिपोर्टर। नैनीताल जनपद की सीमा से लगे अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत पतलिया कुमान के जंगलोें में बुधवार रात से भीषण आग लगी हुई है। जो गुरुवार दोपहर तक भी बदस्तूर जारी है।

पतलिया कुमान के वन क्षेत्र में लगी यह आग काफी तेज है, जो करीबी गांव सिद्धपुर व बेड़गांव के जंगलों की तरफ बढ़ रही है। आग से क्षेत्र में बेहद धुंध छाई हुई है। गत रात से आग लगी है, लेकिन विभागीय बेसुधी का आलम ये है कि दूसरे रोज दोपहर तक वन विभाग ने इस आग की सुध नहीं ली और न ही कोई आग बुझाने पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि फायर सीजन के प्रारम्भ होने के साथ ही जनपद में विभिन्न स्थानों पर वनाग्नि के मामले सामने आने लगे हैं। वन क्षेत्र आग की लपटों में घिरे हुए हैं और अमूल्य वन संपदा का काफी नुकसान हो रहा है। इधर आम नागरिकों का कहना है कि वन विभाग तमाम दावे तो करता है, लेकिन हकीकत में आग पर काबू पाने में अनावश्यक विलंब होता है। जबकि वनाग्नि की घटना होते ही त्वरित कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *