सख्त नकल विरोधी कानून सरकार का ऐतिहासिक कदम: शर्मा

— अल्मोड़ा में पत्रकारों से मुखातिब हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रदेश की धामी सरकार द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून लाया जाना ऐतिहासिक…

— अल्मोड़ा में पत्रकारों से मुखातिब हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रदेश की धामी सरकार द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून लाया जाना ऐतिहासिक कदम है। अब प्रतियोगी परीक्षाओं में अराजक तत्व व्यवधान नहीं डाल पाएंगे और इन परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता होगी। यह बात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कही। श्री शर्मा आज होटल शिखर से पत्रकारों से मुखातिब हुए।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने पेपर लीक के मामलों को लेकर कहा कि बार—बार प्रतियोगी परीक्षाओं में अराजक तत्व धांधली कर माहौल बिगाड़ रहे थे और ऐसा करके सरकार की छवि को धू​मिल कर रहे थे। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं में व्यवधान पैदा हो रहा था। ऐसे अराजक किस्म के लोगों पर लगाम लगाने के लिए अब धामी सरकार सख्त नकल विरोधी कानून लाई, जो धामी सरकार का एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने इस कानून में किए गए कठोर सजा के प्रावधानों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अब कोई धांधली की हिम्मत नहीं कर पाएगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता आएगी। श्री शर्मा ने कहा कि धामी सरकार ने वर्ष 2015—16 से हुई अवैध नियुक्तियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी को देखते हुए धामी सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है और धामी सरकार सख्त नकल विरोधी कानून लाने के लिए बधाई की पात्र है।

विधानसभा से बर्खास्त कर्मियों व आउटसोर्स से नियुक्त कर्मचारियों को हटाने संबंधी सवाल पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि सरकार सभी युवाओं के साथ न्याय करेगी और बर्खास्त कर्मियों का मामला उच्च न्यायालय के विचाराधीन है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ प्रतियोगी परीक्षाएं कराएगी और किसी भी युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जिले में विभिन्न स्थानों पर बाहरी कंपनियों द्वारा सौर उर्जा प्लांट लगाये जाने पर ग्रामीणों के विरोध के मामले में कहा कि प्लांट लगवाने के संबंध में ग्रामीणों को आपस में बैठकर ही कोई निर्णय लेना चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें कई दायित्व दिए गए हैं, जिस पर संतुष्ट होकर वह दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करते आए हैं। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। प्रेसवार्ता में जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, धर्मेंद्र बिष्ट, मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *