👉 बुधवार को आया था हार्ट अटैक
🔥 विश्वनाथ घाट में हुआ अंतिम संस्कार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। प्रतिष्ठित मिष्ठान विक्रेता खीम सिंह मोहन सिंह फर्म के मालिक अरुण रौतेला का अचानक दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया, वे 62 वर्ष के थे। उनके निधन के बाद से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। आज उनकी यहां विश्वनाथ घाट में अत्यंत गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई।
उल्लेखनीय है कि अरुण रौतेला नियमित रूप से अपने प्रतिष्ठान में बैठा करते थे और क्षेत्र में एक लोकप्रिय व्यापारी के रूप में उनकी पहचान थी। गत दिवस उनका चौघानपाटा स्थित आवास शिव भवन में अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। सुबह पार्थिव देह की उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान शिव भवन से विश्वनाथ घाट को निकली। जहां अत्यंत गमगीन माहौल में उनका दाह संस्कार किया गया।
अल्मोड़ा जिला व्यापार मंडल, नगर व्यापार मंडल परिवार और समस्त व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अध्यक्ष सुशील साह ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है।