HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः नगर निकाय चुनाव को कसी कमर, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

अल्मोड़ाः नगर निकाय चुनाव को कसी कमर, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) आलोक कुमार पाण्डेय ने नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए जिले में विभिन्न व्यवस्थाओं के सफल संचालन को नोडल अधिकारी, प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। जिसके तहत लोनिवि निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता विभोर गुप्ता, सिंचाई खण्ड रानीखेत के अधिशासी अभियन्ता ललित मोहन, लघु सिंचाई खण्ड अल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता जीडी सिंह, पीएमजीएसवाई द्वाराहाट के अधिशासी अभियन्ता आशीष कुमार सिंह व लघु सिंचाई खण्ड भिकियासैंण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, क्रमशः नगर निगम अल्मोड़ा, नगर पालिका चिलियानौला, नगर पंचायत चैखुटिया, नगर पंचायत द्वाराहाट व नगर पंचायत भिकियासैंण का प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता नियुक्त किया गया है।

Ad Ad

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य शिक्षाधिकारी अत्रेय सयाना को प्रभारी अधिकारी कार्मिंक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पाण्डे को सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत को प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण, आईटीआई के प्रधानाचार्य उदय राज को सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण, डीईओ सीएस बिष्ट को सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट को प्रभारी अधिकारी वाहन, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार को सहायक प्रभारी अधिकारी वाहन, आपदा प्रबन्धन अधिकारी विनीत पाल को प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र कुमार को प्रभारी अधिकारी मतपत्र एवं निर्वाचन सामग्री, जिला पंचायतराज अधिकारी राजेन्द्र सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी मतपत्र व निर्वाचन सामग्री, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार को प्रभारी अधिकारी टेन्ट एवं बैरिकेडिंग व्यवस्था, अभियन्ता जिला पंचायत जगदीश प्रसाद को सहायक प्रभारी अधिकारी टेन्ट एवं बैरिकेडिंग व्यवस्था, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गोविन्द प्रसाद को प्रभारी अधिकारी खानपान व्यवस्था, अपर संख्याधिकारी कुन्दन लाल को सहायक प्रभारी अधिकारी खानपान व्यवस्था, अधिशासी अभियन्ता प्रांतीय खण्ड लोनिवि हर्षित गुप्ता को प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था, जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय को सहायक प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था, कोषाधिकारी संजय वर्मा को प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा एवं जिला सूचना अधिकारी सुन्दर कुमार को प्रभारी अधिकारी सूचना/प्रेस मीडिया नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल एवं प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्य से सम्बनिधत समस्त पत्राचार, डाक प्राप्ति एवं प्रेषण का कार्य अपने स्तर से करने के लिए आवश्यकतानुसार अपने विभागीय कार्मिकों को नियुक्ति करेंगे तथा नियुक्त कार्मिंकों की सूचना की प्रति प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) को देने के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करायेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments