Bageshwar News: आपदा से निपटने को चाक—चौबंद रहे व्यवस्था—जिलाधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि बागेश्वर जिले की भौगोलिक स्थिति आपदा एवं भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। ऐसे में अधिकारी…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि बागेश्वर जिले की भौगोलिक स्थिति आपदा एवं भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। ऐसे में अधिकारी अपने दायित्वों एवं कार्यों को भलि-भांति समझ लें। बेहतर तालमेल से ही आपदा प्रभावितों को समय पर राहत मिल पाएगी।

यह निर्देश डीएम ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय आईआरएस, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की बैठक में दिए। बैठक में तहसील स्तरीय आर्इआरएस टीम वीसी के माध्यम से जुड़ी। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र एवं व्यक्ति तक जल्द से जल्द पहुंचकर उसे राहत एवं बचाव सामाग्री उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती होती है। सभी फील्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप निरीक्षण करते हुए संबंधित क्षेत्र की वस्तुस्थिति से अवगत रहे, तांकि किसी भी आपदा के समय तत्काल राहत एवं बचाव कार्यो का संपादन किया जा सके, एवं आपदा की भयावकता को कम किया जा सकें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *