बड़ी खबर : कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर, पढ़े एक क्लिक में

देहरादून। सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गयी है। बैठक में जनहित में तमाम फैसले लिए गए।…

उत्तराखंड : धामी कैबिनेट में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, एक क्लिक में पढ़ें

देहरादून। सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गयी है। बैठक में जनहित में तमाम फैसले लिए गए। बैठक में 23 मामले कैबिनेट के समक्ष रखे गए। बैठक में सभी 23 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर

⏩ सिंचाई विभाग की मेठ सेवा नियमावली को मंजूरी मिली।
⏩ गैलंट्री अवॉर्ड के प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया गया। पहले राशि 25 लाख थी जिसको बढ़ाकर 50 लाख किया।
⏩ 63 हजार करोड़ के बजट प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिली।
⏩ हेल्थ के संविदा कर्मचारियों के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का निर्णय लिया गया।

⏩ सिंगल सिस्टम के तहत SDM को पावर दी गई।
⏩ उत्तराखंड बोर्ड में CBSC का पैटर्न लागू किया जाएगा।
⏩ वन टाइम सेटलमेंट को आगे बढ़ाया गया।
⏩ कैबिनेट की बैठक में 14 से 20 जून तक सत्र को मंजूरी मिली।

⏩ हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया।
⏩ होमगार्ड को डीए दिए जाने पर निर्णय लिया गया।
⏩ कैंपा की ऑडिट रिपोर्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी।
⏩ छात्रों को आरटीआई के तहत मिलने वाला अनुदान राशि को 1300 से बढ़ाकर 1600 किया गया।
⏩ लेखा सेवा नियमावली को मंजूरी मिली।

उत्तराखंड में अभी तक 58 हजार से अधिक राशन कार्ड सरेंडर, अब पात्रों के बनेंगे कार्ड

⏩ आउटसोर्स कर्मियों को नियुक्ति देने के मुद्दे पर कैबिनेट की UP समिति का गठन किया गया। 3 हजार लोग लगा दिए थे 1600 लोग समायोजित हुए 1500 कैसे समायोजित किए जायेगे इसको लेकर सब कमेटी फैसला लेगी। खबर अपडेट जारी है….

2 Replies to “बड़ी खबर : कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर, पढ़े एक क्लिक में”

  1. Hello sir 🙏
    Sir mai ye kahna chahunga ki aap sabke bare mai sochte hai har workers ka khyal rakhte hai Lekin es baar aapne sayd he November mai ghosda ki thi ki aap aaganvadi workers ki Salary badhayenge lekin November se aapne ghosda ki thi or av tak 6 month ho chuke hai lekin aaganvadi workers ki Salary he aana band ho gya ya aap ghosda na kre jo workers ko Salary pahle milti thi wo v aana band kar diya
    Why sir ???ans please 🙏

  2. Helo sir 🙏
    नवंबर में आपने सर घोषणा की थी कि आंगनबाड़ी वर्कर्स की सैलरी बढ़ेगी ठीक है सर लेकिन अभी तक 6 महीने हो चुके हैं आंगनवाड़ी वर्कर्स की सैलरी नहीं आई है तो इसमें आप मुझे बताएंगे सर आंगनवाड़ी वर्कर्स इसमें क्या करें और वह कहां जाएंगे सर 6 महीने से अपना घर कैसे चला रहे हैं क्या आपको इस बारे में पता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *