ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना ने प्रदेश में आज मनाया संडे, 143 मरीज मिले, 6104 हुआ कुल आंकड़ा, 71 लोगों की कोरोना पर जीत

हल्द्वानी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग का कोरोना बुलेटिन हासिल हो गया है। आज पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा आज कोरोना पाजिटिवों की संख्या कम रही।…

हल्द्वानी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग का कोरोना बुलेटिन हासिल हो गया है। आज पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा आज कोरोना पाजिटिवों की संख्या कम रही। बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ को छोड़ कर आज सभी जनपदों में कोरोना पा​जिटिव मिले हैं लेकिन पिछले दिनों की तुलना में यह आंकड़ा काफी कम है। आज 143 कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6104 हो गया। आज 71 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया इसके बाद अब प्रदेश के चिकित्सालयों में 2437 लोग कोरोना का इलाज करवा रहे हैं।
आज उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 51 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इनमें 40 ऐसे केस हैं जो पुराने संक्रमितों के संपर्क में आकर कोरोना की चपेट में आए हैं। आठ लोग बुखार और जुखाम की शिकायत लेकर चिकित्सालय पहुंचे थे और मुंबई से लौटे दो व बरेली से लौटा एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
देहरादून में आज 46 लोग कोरोना सं​क्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 21 पुराने संक्रमितों के संपर्क में आकर बीमार हुए हैं जबकि 25 की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है।
हरिद्वार में आज 26 कोरोना संक्रमित डिटेक्ट किए गए। इनमें से दस पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर बीमार हुए हैं। 16 की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है।
उत्तरकाशी में आज 6 कोरोना के नए मरीज मिले। जिनमें से पांच स्थानीय संक्रमण का शिकार हुए हैं जबकि एक की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है।
नैनीताल में आज कुल पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें से एक पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर बीमार हुआ है जबकि जुखाम बुखार की शिकायत लेकर चिकित्सालय गया था यहां से उसका सेंपल जांच को भेजा गया था। तीन की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है।
पौड़ी और अल्मोड़ा में तीन तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से किसी की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है।
चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक एक मरीज कोरोना पाजिटिव पाया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *