सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नेशनल हेल्थ मिशन के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक राजेश सांगा ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय-नैल में कोविड टीकाकरण सेंटर को मंजूरी दे दी है। 20 सितंबर से यह विधिवत संचालित होगा।
उल्लेखनीय है कि संजीवनी संस्था रानीखेत और एसबीआई फाउंडेशन मुंबई द्वारा विकासखंड स्याल्दे के अंतर्गत ग्राम पंचायत नैल में एसबीआई ग्राम सेवा योजना का संचालन किया जा रहा है।
इसी क्रम में एसबीआई ग्राम सेवा टीम के डॉ. केएस. रावत एवं हेम चंद्र सिंह द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक राजेश सांगा से वार्ता की गयी। जिसमें क्षेत्र की भोगौलिक स्थिति, कोविड महामारी की गंभीरता और क्षेत्रीय जनमानस की सुविधा को देखते हुए उनसे राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय नैल में कोविड टीकाकरण सेंटर की स्थापना हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया गया।
वार्ता उपरांत उन्होनें त्वरित संज्ञान लेते हुए एसएडी नैल में कोविड टीकाकरण सेंटर की स्थापना हेतु अपनी सहमती प्रदान की। साथ ही यह भी निर्धारित किया कि सोमवार 20 सितंबर से टीकाकरण केन्द्र विधिवत अपना कार्य करना प्रारंभ कर देगा। इधर एसबीआई ग्राम सेवा की टीम ने उनके इस जन कल्याणकारी सोच और त्वरित कार्यवाही के लिए आभार जताया है।