Bageshwar Breaking: तीन दिन नाबालिग बच्ची को भूखे—प्यासे रखा बंद, बालिका अवसादग्रस्त

-ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल, जिला चिकित्सालय रेफरसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के कपकोट थानांतर्गत एक मानसिक रोगी मां का बेतुका कृत्य नाबालिग बच्ची के जीवन से खिलवाड़…

-ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल, जिला चिकित्सालय रेफर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के कपकोट थानांतर्गत एक मानसिक रोगी मां का बेतुका कृत्य नाबालिग बच्ची के जीवन से खिलवाड़ सा बन गया। इस कृत्य से नाबालिग बच्ची बुरी तरह अवसाद में है और ग्रामीणों ने उसे बंद कमरे से निकालकर स्थानीय चिकित्सालय तक तो पहुंचाया, लेकिन जब उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया, तो इस बालिका को कोई तीमारदार नहीं मिला। बाद में एक युवक मदद को आगे आया।

मामले के अनुसार कपकोट निवासी रीता देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है। इसी अस्वस्थता के चलते उसने अपनी नाबालिग बच्ची को तीन दिन तक भूखे प्यासा घर में कैद कर दिया। बताया जाता है कि वह पूर्व में भी बच्ची को कमरे में बंद कर चुकी थी। इससे बच्ची को अवसाद ने घेर लिया। इधर ग्रामीणों ने मंगलवार को बालिका को कपकोट चिकित्सालय में भर्ती किया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जब उसे रेफर किया, तो करने के साथ कोई तीमारदार न मिल पाया जिसके बाद स्थानीय युवक उसे बागेश्वर तक ले जाने के लिए एक युवक तैयार हुआ है जिसके संरक्षण में उसे कपकोट से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। इधर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह दानू ने बताया कि बच्ची को जिला चिकित्सालय में लाया जा रहा है। यहां चिकित्सकों के सलाह पर आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही तीमारदार की तैनाती नियमानुसार कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *