सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
रानीखेत। यहां रिमझिम बारिश के बीच मां नंदा और सुनंदा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर के समय नंदा देवी मंदिर से शोभा यात्रा आरंभ हुई।
श्रद्धालु मां नंदा और सुनंदा की जय जय कार के साथ नंदा देवी परिसर से शिव मंदिर मार्ग जरूरी बाजार, रोडवेज स्टेशन,सदर बाजार सुभाष चौक के केएमओ स्टेशन होते हुए वापस शिव मंदिर मार्ग से नंदा देवी मंदिर पर पहुंचे। इस बीच बारिश की फुहारों के साथ शोभा यात्रा उत्साह पूर्वक जारी रही। शोभा यात्रा को देखने के लिए जगह जगह लोग खड़े थे। शोभायात्रा में ताड़ीखेत के ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, संदीप गोयल, विनीत चौरसिया, यतीश रौतेला, पुष्कर पांडे, विजय, तिवारी, अजय कुमार, जयंत रौतेला, पंकज जोशी, आशु शाह, दर्जा राज्य मंत्री ज्योति शाह मिश्रा, प्रमोद नैनवाल, भुवन सती, दीपक पंत, नंदा देवी समिति के अध्यक्ष हरीश लाल शाह, भुवन चन्द्र साह, पूर्व व्यपार संघ अध्यक्ष भगवंत नेगी, पूर्व प्रमुख रचना रावत, सुकृत शाह, शशांक रावत, किरण लाल शाह, मुकेश शाह, अमन शेख, सोनू सिद्दीकी, पंकज शाह, हिमांशु रावत सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।