Almora: अच्छे काम पर शाबासी, 22 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने गत अक्टूबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने गत अक्टूबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की। यह सम्मान गत सोमवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी/कर्मचारी सम्मेलन में दिए गए।
इन्हें किया सम्मानित

प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन, थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह, थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती, महिला आरक्षी एलआईयू/पीआरओ हेमा ऐठानी, हेड कांस्टेबिल गणेश सिंह राणा द्वाराहाट, कांस्टेबिल गोपाल गिरी सोमेश्वर, श्रवण सैनी सोमेश्वर, विरेन्द्र राय सोमेश्वर, सुरेन्द्र सिंह नेगी दन्या, कुन्दन बिष्ट दन्या, दीपक कुमार चौखुटिया, मनोज कोहली लमगड़ा, देवराज लमगड़ा, मोहम्मद शाहिद द्वाराहाट, देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वाराहाट, विरेन्द्र सिंह एसओजी, राकेश भट्ट, एसओजी, होमगार्ड अरविन्द कुमार चौधरी द्वाराहाट, हेम सिंह नेगी द्वाराहाट व राजेश कुमार आगरी द्वाराहाट।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *