जीआईसी अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह ने हवालबाग में बांटी 43 हजार की छात्रवृत्ति

निर्धन व मेधावी बच्चों के शैक्षणिक प्रोत्साहन का अनुकरणीय प्रयास सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह ने आज निकटवर्ती राजकीय आदर्श…

  • निर्धन व मेधावी बच्चों के शैक्षणिक प्रोत्साहन का अनुकरणीय प्रयास

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह ने आज निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन समारोह आयोजित किया। इस समूह की ओर से विद्यालय के 25 निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को 43 हजार रुपये की छात्रवृत्ति बांटी गई और बच्चों को मेहनत के बल पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। समारोह में राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र-समूह द्वारा 25 निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को कुल 43 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जिसमें कक्षा 7 व 8 के 04 विद्यार्थियों को 1000-1000 रुपये, कक्षा 9 व 10 के 06 विद्यार्थियों को 1500-1500 रुपये तथा कक्षा 11 व 12 के 15 विद्यार्थियों को रुपया 2000-2000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष जितेंद्र कांडपाल ने राइंका अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह के प्रयासों की सराहना की और कहा कि बच्चों से इससे प्रेरणा लेकर मेहनत कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी ने पूर्व छात्र-समूह की पहल को बेहद अनुकरणीय बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से भविष्य में आगे बढ़कर समाजसेवा में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रवक्ता व एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया की राइंका अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह में कई देश व विदेश में रहने वाले लोग भी शामिल हैं। जिन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति प्रदान की हैं। बकायदा इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक समिति बनाई है। यही समिति निर्धन व मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए चयन करती है।

मालूम हो कि गत वर्ष भी इस छात्र समूह ने विद्यालय के विद्यार्थियों को करीब एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की थी। आज के कार्यक्रम में नवनीत कुमार पांडे, तारा दत्त भट्ट ,बीएल यादव, दिनेश चंद्र पपनै, प्रदीप सलाल, निर्मल कुमार पंत, धन सिंह धौनी, कमलेश जोशी, भगवत बगड़वाल, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, भावना वर्मा, मोनिका जोशी, संजय मेहता, विक्रम, पूरन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल नयाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *