राज्य आंदोलनकालियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी की घोषणा, 09 नवंबर पर दी यह सौगात…
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने कचहरी परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। वहीं पुलिस लाइन में आयाेजित रैतिक परेड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा भी की।

कचहरी परिसर में हुए कार्यक्र में मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही उत्तराखंड राज्य बना। राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार अग्रसर है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड युवावस्था में है। 2025 तक उत्तराखंड को सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने की घोषणा भी की। पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 3100 पेंशन पाने वाल लाभार्थियों को अब 4500 पेंशन मिलेगी, वहीं 5000 पेंशन पाने वाले आंदोलनकारियों को अब 6000 पेंशन दी जाएगी। सीएम ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड के हर गांव को लिंक मार्गों से जोड़ा जाएगा।
देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयाेजित रैतिक परेड में उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड के प्रमुख प्रत्येक शहरों को हेली सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरकार रणनीति बनाकर कार्य कर रही है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां उड़ान योजना के तहत हेली सर्विस की शुरूआत की गई है। धामी ने एनएचएम कर्मियों को एकमुश्त 10 हजार रुपये देने की भी घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिला-बालिकाओं के लिए हर जिले में छात्रावास बनाया जाएगा। देहरादून और हल्द्वानी में एक- एक नशा मुक्ति केंद्र भी बनेंगे। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य घोषणाएं भी कीं।