रानीखेत/अल्मोड़ा। रानीखेत उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी रानीखेत के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सभी व्यापारियों को ‘कोरोना वारियर्स’ घोषित करते हुए उनका बीमा करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस संक्रमण काल में व्यापारी अपनी को उपेक्षित महसूस कर रहा है। गांवों मेें प्रवासियों के आगमन से कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में कोई संक्रमित व्यापारी बाजार में आता है तो यह माहमारी व्यापारियों को खतरे में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए सभी व्यापारियों को ‘कोरोना वारियर्स’ घोषित कर उनका बीमा करने का आदेश पारित किया जाये। जिससे व्यापारी अपने को मानसिक व आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस कर सकें। ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवन्त नेगी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, उप सचिव मनोज पंत आदि के हस्ताक्षर हैं।
सभी व्यापारियों को घोषित करें कोरोना वारियर्स, करायें बीमा, रानीखेत व्यापार मंडल की मांग
रानीखेत/अल्मोड़ा। रानीखेत उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी रानीखेत के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सभी व्यापारियों को ‘कोरोना वारियर्स’ घोषित करते…