अंकिता हत्याकांड का खुलासा : BJP नेता के बेटे समेत तीन गिरफ्तार

देहरादून/पौड़ी गढ़वाल| ऋषिकेश के गंगा भोगपुर में वनतरा रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की अंकिता…

अंकिता हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी पुलकित की संपत्ति होगी कुर्क

देहरादून/पौड़ी गढ़वाल| ऋषिकेश के गंगा भोगपुर में वनतरा रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की अंकिता भंडारी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भाष्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। तीनों ने अंकिता की हत्या का जुर्म कबूल लिया और पूरे मामले का सच बताया। हालांकि अभी तक अंकिता का शव बरामद नहीं हो पाया है। शव की तलाश हेतु एसडीआरएफ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बता दे किं मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है। आगे पढ़े…विस्तार से…

वनतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी अंकिता भंडारी

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले की तहसील यमकेश्वर, ग्राम श्रीकोट नादलसूं निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी पुत्री उपेंद्र सिंह भंडारी गंगापुर स्थित वनतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी। बीती 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं मिली। जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

लक्ष्मणझूला पुलिस ने 24 घंटे में रिसार्ट मालिक समेत किया तीन को गिरफ्तार

बीते गुरुवार 22 सितम्बर को यह मामला जिलाधिकारी पौड़ी राजस्व पुलिस से नागरिक पुलिस थाना लक्ष्मणझूला को हस्तांतरित होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर रिसार्ट के मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को हिरासत में लिया था। जिसके बाद पुलिस ने रिसॉर्ट में ताला जड़ दिया था। आखिरकार पुलिस की सख्त पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया था। आगे पढ़े…

रिसेप्शनिस्ट पर कस्टमर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था मालिक

पुलिस के मुताबिक, इकबाले जुर्म करते हुए आरोपित सौरभ ने बताया कि 18 सितंबर की शाम पुलकित व अंकिता रिसॉर्ट में थे तब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस पर पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। जिस पर हम चारों एक बाइक और एक स्‍कूटी से रिजॉर्ट से निकले। अंकिता मेरे (सौरभ) साथ मोटरसाईकिल पर बैठी थी। पुलकित और अंकित स्कूटी से गये हम लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे। वापसी में पुलकित अंकिता को लेकर स्कूटी पर आया। मैं (सौरभ) और अंकित साथ में आये। पुलकित अंकिता को लेकर आगे निकल गया। आगे पढ़े…

‘मैं रिजॉर्ट की हकीकत सबको बता दूंगी’ – अंकिता

हम बैराज चौकी से करीब 1.5 किमी पहुंचे तो पुलकित अंधेरे में रुका था, तो हम भी रुक गए। उसके बाद हमने वहीं पर रुककर शराब पी व मोमो खाये। शराब हम तीनों ने पी थी। चीला रोड पर नहर के किनारे बैठे हुए थे। जब हम शराब पी रहे थे तो अंकिता व पुलकित के बीच फिर विवाद होने लगा। अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी व हमारी बातें अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिये कहते हैं। पुलकित ने अंकित से कहा कि तू हमारे बीच की बात अपने साथियों को क्यूं बताती है तो वह गुस्सा हो गयी और अंकिता के साथ हमारी झड़प हो गयी।

तब अंकिता कहने लगी कि मैं तुम्हारे रिजार्ट की हकीकत सबको बता दूंगी और इतना कहकर उसने पुलकित का मोबाईल नहर में फेंक दिया। इस पर हमें गुस्सा आ गया हमें नशे में थे, पता नहीं चला कि हम क्या कर रहे हैं। अंकिता हमसे हाथापाई करने लगी तभी हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया और वह नहर में गिरी गई। आगे पढ़े…

कैसे बचें – इसके लिए तीनों ने बनाया प्लान

वह एक-दो बार पानी के ऊपर आकर चिल्लाई उसके बाद नहर में डूब गयी। हम घबरा गये क्योंकि रात काफी हो चुकी थी। हमने सोचा कि हम कैसे बचें क्योंकि अंकिता को हमारे साथ आते हुए अभिनव व कुश ने देखा था। तब हमने प्लान किया व प्लान के तहत अंकित ने हमारे सैफ मनवीर को फोन कर चार आदमियों का खाना तैयार करने को कहा मनवीर ने अंकित से पूछ लिया कि अंकिता मैडम आपके साथ है तो अंकित घबरा गया और उसने मना कर दिया कि अंकिता हमारे साथ नहीं है। तब हम तीनों रिजार्ट में पहंचे और चुपके से रिजार्ट के किनारे वाले रास्ते से रिजार्ट में आ गए। हमने प्लान के तहत सोचा कि अंकित सैफ से कहेगा कि अंकिता को मैं खाना देता हूँ, ताकि रिजार्ट कर्मियों को लगे कि अंकिता कमरे में ही है। इस प्लान के तहत अंकित ही खाना लेकर अंकिता के कमरे में गया और खाना रखकर आ गया। आगे पढ़े…

अंकिता भंडारी (फाइल फोटो)

खरीदा डमी सिम और पुलिस को लिखाई झूठी FIR

अगली सुबह पुलकित और अंकित गुप्ता हरिद्वार चले गये और हरिद्वार से पुलकित ने नया मोबाईल और अपने जियो का डमी सिम खरीदा और प्लान के तहत ही पुलकित ने हमारे रिजार्ट में काम करने वाले सौरव बिष्ट को कहा कि अंकिता के कमरे में जाकर उसका फोन ले आओ ताकि सौरव बिष्ट कमरे में जाये और हमें बताये की अंकिता कमरे में नहीं है और न ही फोन है। और यही हुआ। किसी को शक न हो इसलिये पुलकित ने ही अंकिता की गुम होने की FIR दर्ज कराई। हम तीनों ने मिलकर यही सोचा था कि हम तीनों एक जैसे बयान देगें इसलिये सोच समझकर हमने घटना की टाईमिंग सैट की थी। इसी हिसाब से FIR दर्ज करायी थी ताकि हम पर कोई शक न कर सके। आगे पढ़े…

मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वार के भाजपा नेता का बेटा

हत्या का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वार के भाजपा नेता का बेटा है। पुलकित आर्य पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा है। वह वनतरा रिजॉर्ट का मालिक है। मौजूदा समय में विनोद आर्य बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और यूपी के सह प्रभारी भी हैं। वो पूर्व में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। आगे पढ़े…

तीनों अभियुक्तों का नाम पता :-

1- अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता पुत्र राजेन्द्र कुमार, निवासी 42 ए, दयानन्द नगरी, थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र – 19 वर्ष।
2- सौरभ भाष्कर पुत्र शक्ति भाष्कर, निवासी 18 ए, सूरजनगर, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार, उम्र- 25 वर्ष।
3- पुलकित आर्य पुत्र विनोद आर्य, निवासी स्वदेशी भवन आर्यनगर, थाना ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 35 वर्ष।

रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भाष्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को धारा 302/201/120 बी अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए आरोपित

रिजॉर्ट से मिले सीसीटीवी फुटेज से पूरे मामले का पता चला। जिसके आधार पर मामले में रिजॉर्ट ओनर पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भाष्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता की संलिप्‍तता सामने आई। सीसीटीवी में अंकिता इन तीनों के साथ रिजॉर्ट से जाती दिखी। वहीं रिजॉट कर्मियों से पूछताछ की गई तो उन्‍होंने बताया कि 18 सितंबर को अंकिता काफी परेशान थी एवं एक कर्मी से फोन पर रोते हुए अपना बैग ऊपर लाने के लिए कह रही थी तथा वाट्सएप पर भी अंकिता भण्डारी ने रिजॉर्ट में अपने परिचित को बताई थी। उन्‍होंने बताया कि अंकिता रात करीब आठ बजे पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भाष्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के साथ गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। उस रात लौटने के बाद तीनों आरोपितों ने स्‍टाफ को अंकिता के रूम खाना देने नहीं भेजा, बल्कि खुद अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता उसके कमरे में खाना लेकर गया था। आगे पढ़े…

पुलिस टीम में

पुलिस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, निरीक्षक सीआईयू मौ. अकरम, थानाध्यक्ष देवप्रयाग सुनील पंवार, उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह पंवार, उपनिरीक्षक मनोज रावत, आरक्षी 257 ना.पु. दिनेश गौड़, आरक्षी 44 ना.पु. अरबिन्द सिंह पुण्डीर, आरक्षी अमरजीत सीआईयू, आरक्षी हरीश सीआईयू, आरक्षी कुलदीप, आरक्षी जल पुलिस रोहित कुमार शामिल थे।

यह भी पढ़े: सरकार किशोर न्याय अधिनियम का सख्ती से पालन करवाये – हाईकोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *