Bageshwar Breaking: खफा सदस्यों ने जिला पंचायत दफ्तर में ठोका ताला, बजट आवंटन के मामले ने फिर पकड़ा तूल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां जिला पंचायत के बजट आवंटन को लेकर पूर्व में उठा विवाद एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। इस मुद्दे को लेकर…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां जिला पंचायत के बजट आवंटन को लेकर पूर्व में उठा विवाद एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। इस मुद्दे को लेकर आज खफा सदस्यों ने जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी कर दी। प्रकरण पर पूर्व में हुए समझौते का पालन नहीं होने से ​कई जिला प पंचायत सदस्य नाराज चल रहे हैं। अब उन्होंने समझौते का क्रियान्वयन नहीं होने की दशा में आमरण अनशन शुरू करने की धमकी दे डाली है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में नौ सदस्य शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी की। परिहार ने कहा कि जिलाधिकारी की मध्यस्थता में गत दिनों एएमए से उनकी राज्य वित्त और 15 वें वित्त की धनराशि के समायोजन पर सहमति बनी थी। तय हुआ था कि सभी सदस्यों को समान बजट मिलेगा, लेकिन सत्ता की हनक में जिपं अध्यक्ष मनमानी पर उतर आईं हैं। उन्हें समान बजट नहीं मिल रहा है। इस कारण उन्होंने दोबारा तालाबंदी की है। जिपं सदस्य गोपा धपोला ने कहा कि 74 दिन के आंदोलन के बाद जो सहमति बनी थी, उस पर अमल नहीं होना शर्मनाक है। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो अब वे आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान उन्हें कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी, जिपं अध्यक्ष व सरकार की होगी। इस मौके पर जिपंस पूजा आर्य, इंद्रा परिहार, रेखा देवी, सुरेंद्र खेतवाल, वंदना ऐठानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *