अल्मोड़ा: रा.जू.हा. कफलनी के अभिभावकों में पनपा गुस्सा

✍️ विद्यालय से शिक्षकों को व्यवस्था पर अन्यत्र भेजने का मामला सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के विकासखंड धौलादेवी अंतर्गत राजकीय जूनियर हाईस्कूल कफलनी के अभिभावकों…

रा.जू.हा. कफलनी के अभिभावकों में पनपा गुस्सा

✍️ विद्यालय से शिक्षकों को व्यवस्था पर अन्यत्र भेजने का मामला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के विकासखंड धौलादेवी अंतर्गत राजकीय जूनियर हाईस्कूल कफलनी के अभिभावकों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। वजह ये है कि बार—बार इस विद्यालय से शिक्षकों को व्यवस्था पर अन्य स्कूल में भेजा जा रहा है और विद्यालय का पठन—पाठन का क्रम गड़बड़ा रहा है। पूर्व में तीन बार इस संबंध में ज्ञापन दिए जाने के बाद भी ​अभिभावकों की गुहार की अनसुनी की जा रही है।

इसी क्रम में आज अभिभावकों ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल कफलनी में ही बैठक की। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों को व्यवस्था पर आदर्श जूनियर हाईस्कूल मेलगांव भेजे जाने पर आपत्ति जताई गई। अभिभावकों ने कहा कि काफी समय पूर्व से ऐसा ही होता आ रहा है और इस संबंध में एक बार मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा दो बार जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई गौर नहीं फरमाया जा रहा है। जिससे कफलनी में व्यवस्था बिगड़ रही है। बैठक में दो टूक चेतावनी दी कि यदि अविलंब व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो अभिभावक आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में जानकी देवी, रेखा देवी, मीना देवी, सुरेश राम, पूरन राम, प्रकाश राम, कुंदर लाल, शिवदत्त पांडे व पूजा देवी आदि अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *