सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सर्वे के अनुसार सड़क निर्माण नहीं होने से कपकोट तहसील के काफलीकमेड़ा के ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने गत गुरुवार को पीएमजीएसवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि निर्माणाधीन सड़क मनमाने तरीके से बनाई जा रही है। इस कारण सड़क पर भारी मात्रा में बोल्डर गिर रहे हैं। इससे गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस है। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
नाराज ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव पहले ही विकास से कोसों दूर है। बड़ी मुश्किल से सड़क स्वीकृत हुई। पीएमजीएसवाई ने काम भी शुरू किया, लेकिन सर्वे के अनुरूप काम नहीं होने से अब परेशानी और बढ़ गई है। जिस जगह से सड़क बन रही है वहां भारी मात्रा में भूस्खलन हो रहा है। बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर गिर रहे हैं। लोगों की जान माल का खतरा अलग से बना हुआ है। विभाग से कई बार सर्वे के अनुसार काम करने की मांग की गई, लेकिन किसी ने सुनी ही नहीं। अब गांव को खतरा होने लगा है। उन्होंने जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधि से क्षेत्र का मौका मुआयना कर सर्वे के अनुसार सड़क बनाने और गांव को खतरे से बचाने की मांग की है। इस मौके पर हर सिंह, जोगा सिंह, तारा सिंह, महेश सिंह कुमल्टा आदि मौजूद रहे।