Bageshwar News: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग को लेकर उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग को लेकर उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व मिनी कार्यकत्रियों द्वारा न्यूनतम वेतनमान में कार्य किया जा रहा है। मानदेय कम मिलने के कारण उनके परिवार का पालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है तथा बच्चें को उत्तम स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने सरकार से उन्हें राजकीय कर्मचारी घोषित करने, मिनी कार्यकत्रियों को समान कार्यों के लिए समान वेतनमान दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें जो मोबाइल फोन दिए गए है, वह खराब हैं, जिससे आनलाइन कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा लैपटाप उपलब्ध कराने की मांग की।

उन्होंने प्रदेश में पोषाहार पूरे प्रदेश में एक समान वितरित किए जाने, शत प्रतिशत विभागीय पदोन्नति में उन्हें शैक्षिक योग्यता के आधार पर नियुक्त करने, अन्य विभागों के कार्य करने पर उन्हें पारिश्रमिक उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष मंजू रावत, मुन्नी रावत, कमला किरमोलिया, नीमा खेतवाल, भगवती देवी, खष्टी बिष्ट आदि उपस्थित थे। संचालन जिला मंत्री गीता खेतवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *