अमेरिका के दौरे पर पाकिस्तारी आर्मी चीफ असीम मुनीर
अमेरिकी राष्ट्रपति से बंच कमरे में मुलाकात
सीएनई रिपोर्टर। Asim Munir US visit : पाकिस्तारी आर्मी चीफ असीम मुनीर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इस बीच उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बंद कमरे में हुई बातचीत चर्चा का विषय है। लोग कह रहे हैं कि भारत ने जिस मुनीर को पहलगाम हमले का आरोपी बताया है, उस मुनीर के साथ लंच और बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति के बेहद शातिर होने का सबसे बड़ा प्रमाण है।

दरअस, असीम मुनीर ने हाल में एक अप्रत्याशित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ”अमेरिकी राष्ट्रपति को मिले नोबेल प्राइज मिलना चाहिए, उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाया।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहली बार पाकिस्तान के आर्मी चीफ की करी मेजबानी
मीडिया रपोर्टस के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर से बंध कमरे में मुलाकात की। दोनों ने व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में साथ लंच किया। यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ की मेजबानी की है।
ट्रंप ने लंच पर बुलाया था
समझने वाली यह मुलाकात मुनीर के ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग वाले बयान के बाद हुई। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एना केली ने बताया कि मुनीर ने ट्रम्प को मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने का क्रेडिट दिया है। उनके इस बयान के सम्मान में ट्रम्प ने उन्हें लंच पर बुलाया था।
आसिम मुनीर अभी अमेरिका के दौरे पर हैं। ट्रम्प से उनकी मुलाकात से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ 35 मिनट तक फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान मोदी ने साफ कहा था कि 7 से 10 मई तक चले ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच बातचीत के जरिए सीजफायर हुआ था। किसी बाहरी मध्यस्थता के माध्यम से नहीं।
ट्रम्प ने मुनीर की तारीफ की
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का यह पहला मौका है, जब किसी पाक सेना प्रमुख से अकेले, बिना अधिकारियों के, बात की। ट्रम्प ने कहा- मुनीर से मिलकर सम्मानित महसूस हुआ। उन्होंने भारत के साथ युद्ध रोकने में अहम भूमिका निभाई।
गोपनीय थी यह बैठक
व्हाइट हाउस में हुई यह बैठक गोपनीय थी। पाकिस्तानी न्यूज डान के मुताबिक ट्रम्प ने मुनीर की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने भारत-पाक तनाव को बढ़ने से रोका। असीम मुनीर और ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में ईरान-इजराइल संघर्ष पर भी चर्चा की।
पाकिस्तानियो ने की नारेबाजी
अमेरिका में मुनीर के खिलाफ पाकिस्तानियों ने नारेबाजी की मुनीर ने ईरान-इजराइल युद्ध खत्म करने की वकालत की और अमेरिका के साथ आतंकवाद विरोधी साझेदारी की तारीफ की। दूसरी ओर उन्हें वॉशिंगटन में विरोध का सामना करना पड़ा। अमेरिकी-पाकिस्तानी नागरिकों ने मुनीर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें तानाशाह और कातिल बताया।
ट्रंप ने फिर दोहराया, ”मैंने रुकवाया भारत—पाक युद्ध”
लंच के बाद मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “जनरल आसिम मुनीर ने पाकिस्तान-भारत युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई और मैं उनके साथ मुलाक़ात को अपने लिए सम्मान की बात मानता हूं। राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले उनकी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात हुई थी
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों परमाणु ताक़तें हैं और उनके बीच परमाणु युद्ध हो सकता था, लेकिन “दो समझदार लोगों ने युद्ध रोकने का फ़ैसला किया।” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। लंच से पहले उन्होंने एक बार फिर ये बात कही कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया है।