बद्दी : राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच ने हरिद्वार कुम्भ मेला भंडारे हेतु भेजी राशन की दो गाड़ियां

बद्दी। राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच द्वारा हरिद्वार में 5 मार्च से 28 अप्रैल तक कुम्भ मेले के दौरान भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कुम्भ…

बद्दी। राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच द्वारा हरिद्वार में 5 मार्च से 28 अप्रैल तक कुम्भ मेले के दौरान भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

कुम्भ मेले के दौरान लगने वाले भंडारे के लिए राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच, बद्दी द्वारा राशन से भरी दो गाड़ियां भूड़ बैरियर (बद्दी) से रवाना की गई। राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच के संस्थापक पंकज गिरी ने राशन से भरी दो गाड़ियां को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच 5 मार्च से 28 अप्रैल तक कुम्भ मेले के दौरान भंडारा हरियाणा टापू हरिद्वार में लगाया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच के संस्थापक पंकज गिरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा रंदीप, उपाध्यक्ष मोहिंदर सिंह मेहता, महासचिव प्रदीप, सयोंजक हरिराम खटाना, हिमाचल अध्यक्ष एकता मंच जसबिंदर् सैनी, जिला अध्यक्ष गोगु राजपूत, जिला सचिव, गोगी चौधरी, बीबीएन विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ठाकुर, मलपुर पंचायत के पूर्व प्रधान करनैल सिंह सैनी, जसवंत सिंह संधू, अमर नाथ, रमेश संधू, नंदपुर पंचायत के उप प्रधान संजीव ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

नई गाइडलाइंस के अनुसार आपत्तिजनक कंटेंट का ‘रचनाकार’ कौन? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देना होगा जवाब

ब्रेकिंग न्यूज़ : फेसबुक-ट्विटर हों या नेटफ्लिक्स-अमेजन, सबके लिए बन गए सख्त नियम!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *