HomeAccidentहल्द्वानी : छोटा कैलाश मोटर मार्ग पर पिकअप खाई में गिरी; दो...

हल्द्वानी : छोटा कैलाश मोटर मार्ग पर पिकअप खाई में गिरी; दो की मौत, एक घायल

हल्द्वानी | यहां सोमवार को छोटा कैलाश मोटर मार्ग में मर्ची जाली के पास एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। बताया जा रहा है कि हादसा वाहन में तकनीकी खराबी के चलते हुआ।

वाहन के खाई में गिरते ही आसपास से गुजर रहे वाहन सवार और ग्रामीण मदद को पहुंचे, इसी बीच सूचना पर भीमताल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीनों को वाहन से निकाला। दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में मृतकों की पहचान 70 वर्षीय बिशन दत्त पांडे पुत्र स्व त्रिलोचन पांडे निवासी भौर्सा और मनीष पडलिया पुत्र खीमानंद निवासी बानना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक धीरज पुत्र कांतिबल्लभ (25 वर्ष) घायल है जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इधर थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि दोपहर के समय एक वाहन सामान लेकर अमृतपुर से छोटा कैलाश की ओर जा रहा था, जिसमें 3 लोग सवार थे। वाहन का उपकरण क्रॉस टूटने से वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि एक घायल है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments