सराहनीय: पूर्व छात्रों के समूह ने 32 बच्चों को बांटी 54000 रुपये की छात्रवृत्ति

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग (अल्मोड़ा) में शैक्षणिक प्रोत्साहन समारोह👉 बीईओ जंगपांगी समेत सभी अतिथियों ने प्रयासों की मुक्त कंठ से की प्रशंसा सीएनई…

पूर्व छात्रों के समूह ने 32 बच्चों को बांटी 54000 रुपये की छात्रवृत्ति

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग (अल्मोड़ा) में शैक्षणिक प्रोत्साहन समारोह
👉 बीईओ जंगपांगी समेत सभी अतिथियों ने प्रयासों की मुक्त कंठ से की प्रशंसा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में आज शैक्षणिक प्रोत्साहन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्र समूह द्वारा चौथी बार निर्धन एवं प्रतिभावान बच्चों को छात्रवृत्ति बांटी। कुल 32 बच्चों को 54 हजार रुपये की धनराशि बांटी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पीएस जंगपांगी ने कहा कि पूर्व छात्र समूह का यह प्रयास बच्चों को प्रोत्साहित करेगा।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पीएस जंगपांगी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ इंजीनियर विजय शंकर उप्रेती एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पीएस जंगपांगी ने राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह के प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि यह छात्रवृत्ति प्राप्त कर विद्यार्थी अत्यधिक प्रेरित होंगे और शैक्षणिक सुधार होगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ इंजीनियर विजय शंकर उप्रेती ने कहा कि विद्यालय में हो रहे नवाचार एवं अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों के कार्य सराहनीय है और विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम से उसे प्राप्त करने के लिए जुट जाएं। ?

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह द्वारा चौथी बार छात्रवृत्ति वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की गठित समिति ने इस छात्रवृत्ति के लिए सर्वोत्तम एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह मुस्यूनी ने पूर्व छात्र समूह के प्रयासों को अत्यंत सराहनीय बताया और विद्यार्थियों के उन्नति कर इसका लाभ उठाने को कहा। अध्यापक—अभिभावक समिति की अध्यक्षा गंगा मेहरा ने विद्यालय की पहल को बेहतर बताया। विद्यालय की शिक्षिका सुनीता बोरा ने विद्यालय की प्रगति आख्या का वाचन किया।

इस कार्यक्रम में कक्षा—07 व कक्षा—08 के चयनित विद्यार्थियों को एक—एक हज़ार रुपये, कक्षा—9 व 10 के विद्यार्थियों को डेढ़-डेढ़ हजार रुपये व कक्षा—11 व 12 के विद्यार्थियों को दो-दो हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कुल 32 विद्यार्थियों को 54000 रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के हाथों किया गया। कार्यक्रम में टीडी भट्ट, डॉ. निर्मल कुमार पंत, दिनेश चंद्र पपनै, धन सिंह धौनी, प्रमोद कुमार पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगड्वाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, मोनिका जोशी, योगिता तिवारी, विक्रम, हरीश चंद्र तिवारी व अभिभावक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता संजय पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *