बागेश्वर में उपचुनाव की मतगणना की भी तैयारियां तेज

👉 मतगणना कार्मिकों ने​ लिया प्रशिक्षण, जरूरी निर्देश भी दिए👉 जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश— सभी टीमें 24 घंटे रहें सतर्क सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां…

बागेश्वर में उपचुनाव की मतगणना की भी तैयारियां तेज

👉 मतगणना कार्मिकों ने​ लिया प्रशिक्षण, जरूरी निर्देश भी दिए
👉 जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश— सभी टीमें 24 घंटे रहें सतर्क

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां विधानसभा उपचुनाव की 08 सिंतबर को होने वाली मतगणना के लिए भी तैयारियां चलने लगी हैं। बुधवार को डिग्री कॉलेज में मतगणना कार्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने मतगणना कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कार्मिकों को व्यवहारिक और सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में माईक्रो आब्जर्वर, मतगणना सुपरवाइजर व मतगणना सहायकों ने हिस्सा लिया। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है, इसमें छोटी सी भी गलती होने पर पूरा परिणाम व निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है, इसलिए विशेष सावधानी व पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को संपन्न किया जाए। मतगणना कार्मिकों के कंधों पर अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनरों ने जो प्रशिक्षण मतगणना के लिए दिया है, उसे सही से समझ लें और उसका ध्यान रखें।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व तटस्थ होकर संपन्न कराना है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराएं। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन ने कहा कि मतगणना का कार्य आठ सिंतबर को सुबह आठ बजे से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन में ईवीएम से मतगणना हेतु 14 टेबल व पोस्टल बैलेट एवं इटीपीबीएस के लिए नौ-नौ टेबलें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर बिना अनुमति पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दीप जोशी व डॉ. राजीव जोशी ने सभी कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण देते हुए मतगणना की सभी बारीकियों को रेखांकित किया। इस अवसर रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, एलडीएम एनआर जौहरी सहित मतगणना कार्मिक मौजूद रहें।
सभी टीमें 24 घंटे रहें चौकन्ना: अनुराधा

बागेश्वर: विधानसभा उप निर्वाचन नजदीक है। ऐसे में पैनी नजर रखते हुए एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी टीमें व पुलिस 24 घंटे चौकन्ना होकर तत्परता से कार्य करें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कलैक्ट्रेट में बैठक लेते हुए कही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी व पुलिस टीमों की बैठक लेते हुए कहा कि सभी टीमें अपने क्षेत्र से गुजरने वाली प्रत्येक वाहन की चेकिंग करेंगे तथा चेकिंग वाहनों का रजिस्ट्रर में अंकन करना सुनिश्चित करेंगे तथा ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत कंट्रोल रूम व नोडल व्यय को प्रतिदिन सूचना देना भी सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी टीमें सतर्क होकर कार्य करेंगे तथा वाहनों की चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से करेंगे तथा बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी कतई नहीं छोड़ेगे। अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थों आदि की सघन अभियान के अंतर्गत छापेमारी के लिए उप जिलाधिकारी मोनिका व राजकुमार पांडेकी अध्यक्षता में त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) लगाए गए हैं। इस मौके पर रिर्टनिंग आफिसर हरगिरी, पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, उप निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *