Almora News : बेटियों का जीवन बचाने में नाकाम अल्मोड़ा के अस्पताल, गर्भवती महिला की मौत पर महिला कांग्रेस की श्रद्धांजलि सभा
CNE REPORTER, ALMORA
विगत दिनों प्रसव के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ना मिलने से हुई गर्भवती महिला की मृत्यु पर महिला कांग्रेस अल्मोड़ा ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए गुरुवार सायं चैक बाजार में श्रदांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा के अस्पतालों की स्थिति लगातार बद्तर होती जा रही है। लगातार ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं जिनमें स्वास्थ्य सुविधाएं एवं ईलाज के अभाव में महिलाओं की मृत्यु हो रही है, परन्तु ना ही अस्पताल प्रशासन और ना ही प्रदेश की भाजपा सरकार इससे सबक ले रही है। अल्मोड़ा के अस्पताल मात्र रेफलर सेन्टर बनते जा रहे हैं। श्रीमती तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग जनता लगातार कर रही है, परन्तु प्रदेश की भाजपा सरकार अस्पतालों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अस्पताल लोगों की जान बचाने के लिए होते हैं परन्तु अल्मोड़ा के अस्पतालों में लोगों की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर गहरा रोष व्यक्त कि अस्पतालों की लापरवाही से लगातार लोगों की जानें जा रही हैं परन्तु ना तो अस्पताल प्रशासन और ना ही प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोग यूं ही अपनी जिन्दगी खोते रहेंगें ? कांग्रेस नगर सचिव गीता मेहरा ने कहा कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वहीं दूसरी ओर बेटियों की जिन्दगी बचा पाने के लिए अल्मोड़ा के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं दे पाती तो इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है?जिला महामंत्री राधा बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार को लगातार खराब हो रही स्वास्थ्य सेवाओं का संज्ञान लेकर अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करनी चाहिए। श्रदांजलि सभा में महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, लीला जोशी, पूनम आर्या, राधा बिष्ट, गीता मेहरा, तारा तिवारी, हेमा तिवारी, किरन जोशी, अनीता बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला उपाध्यक्ष परितोष जोशी,हेम तिवारी,सचिन टम्टा, कुलदीप मेर आदि उपस्थित रहे।