बड़ी ख़बर : अल्मोड़ा ट्रक यूनियन हड़ताल पर, कल से ठप हो जायेगी समस्त आपूर्ति

पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ हड़ताल राशन—पानी को भी तरस जायेंगे लोग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा हल्द्वानी ट्रक यूनियन की हड़ताल के समर्थन में अल्मोड़ा ट्रक यूनियन…

  • पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ हड़ताल
  • राशन—पानी को भी तरस जायेंगे लोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

हल्द्वानी ट्रक यूनियन की हड़ताल के समर्थन में अल्मोड़ा ट्रक यूनियन भी आ गई है। गत देर रात्रि माल उतारने के बाद अब कल सोमवार से शहर में ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह ठप रहेगी। यानी कल से अल्मोड़ा में फल—सब्जी, राशन—पानी आदि नही मिल सकेगा, जो कि एक बड़े संकट की चेतावनी है।

उल्लेखनीय है कि ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन ने हल्द्वानी ट्रक यूनियन की हड़ताल को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। आधिकरिक घोषणा के लिए कुछ ही देर में बैठक बुलाई गई है। यूनियन के अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने कहा कि कोरोना काल में जहा एक ओर जनता खाद्यान्न और राशन सामग्री के लिए परेशान थी। ऐसे में ट्रक चालक और परिचालकों ने समस्त जरूरी सामानों को घर घर पहुंचाने का कार्य किया और करोना वेरीयर्स कि भूमिका निभाई। अब पुलिस प्रशासन द्वारा उनका सम्मान करने के बजाय उनका लगातार चलानी कार्रवाई कर कोरोना वेरीयर्स का उत्पीड़न कर रही है।

चालान के जुर्माना इतना अधिक वसूला जा रहा है हाल ही में भवाली तिराहे पर पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर ट्रक व्यावसायी ने अपने ऊपर डीजल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिससे सभी ट्रक व्यवसायी आक्रोशित हैं। यूनियन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी प्रथम चरण में तीन दिन की हड़ताल की जा रही है। अगर शासन-प्रशासन ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो ट्रक व्यवसायी अनिश्चितकालीन उग्र आंदोलन करेंगे।

इधर गत रात्रि शनिवार को ट्रक पहुंचे और राशन व आवश्यक वस्तुओं की शहर में आपूर्ति हुई। इसके बाद सभी ट्रक खड़े कर दिये गये हैं। ज्ञात रहे कि यहां रोजाना 25 से 30 ट्रक रोज आते हैं, जिनमे माध्यम से शहर में राशन, सब्जी व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति मैदानी क्षेत्रों से होती है। ट्रक यूनियन की हड़ताल का सीधा से मतलब यही है कि अल्मोड़ा में कल से सब्जी, राशन, ट्रांसपोर्टर का कोई समान नही आयेगा और जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

इधर अल्मोड़ा में यूनियन की बैठक शुरू होने जा रही है। अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’, हरीश चंद्र जोशी उपाध्यक्ष, रमेश सनवाल उपाध्यक्ष, प्रकाश सनवाल उप सचिव, हरीश चंद्र जोशी सचिव, राजीव भसीन, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, किशन गुरूरानी संरक्षक, माणिक साह, दिनेश साह आदि बैठक में शिरकत करेंगे। जिसके बाद हड़ताल को लेकर सर्वसम्मति से फैसला व अग्रिम रणनीति तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *