पन्तनगर न्यूज : कार्य दिवस 26 दिन किए जाने पर विधायक का स्वागत

पंतनगर। विधायक राजेश शुक्ला के प्रयासों से पंतनगर के ठेका श्रमिकों का कार्य दिवस 26 दिन होने पर आज क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का आर…

पंतनगर। विधायक राजेश शुक्ला के प्रयासों से पंतनगर के ठेका श्रमिकों का कार्य दिवस 26 दिन होने पर आज क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का आर ब्लाक, एस ब्लाक, टी ब्लाक पंतनगर के सैकड़ों श्रमिकों ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया एवं आभार जताया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा की कोरोना कॉल में जब विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में ठेका श्रमिकों की नौकरी समाप्त कर दी गई थी तब उनके द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय पर धरना देकर विश्वविद्यालय में कार्यरत किसी भी ठेका श्रमिक की नौकरी नहीं समाप्त करने के कुलपति के आश्वासन पर धरना समाप्त किया था। विधायक शुक्ला ने कहा कि तभी से विश्वविद्यालय में श्रमिकों के कार्य दिवस को कम कर दिया गया लगातार श्रमिकों द्वारा ज्ञापन एवं आंदोलन कर मुझे अवगत कराया गया कि कार्य दिवस कम हो जाने के कारण कोरोना काल में परिवार पर संकट मंडरा रहा है जिस पर उन्होंने भरोसा दिया था कि जल्दी ही उक्त समस्या का समाधान कराएंगे।

बीते दिन उन्होंने देहरादून में ठेका श्रमिकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उक्त समस्या से अवगत कराया मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के कुलपति से वार्ता कर सभी श्रमिकों के कार्य दिवस को 26 दिन किए जाने का आदेश जारी करने को निर्देशित किया। कहा कि किसी भी हाल में श्रमिकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अभी भी मजदूरों को समय से तनख्वाह नहीं दी जा रही है जिसकी कई जगह से शिकायत मिली है कुलपति से मुलाकात कर उक्त समस्या का भी तत्काल निवारण कराया जाएगा।

कार्यक्रम को पूर्व मंडल अध्यक्ष डीएन यादव, राजेश तिवारी, आर के शर्मा, पिंकी डिमरी ने भी संबोधित किया। स्वागत करने वालों में निसार अहमद, खड़क सिंह, रोहित थापा, नीतू राय, शकुंतला, अनीता, सुषमा, सरिता, शशी, मोनिका, कविता, नीतू, श्याम सुंदर, लालता प्रसाद, रामचंद्र, सोहनलाल, बाबूराम, विक्रम, शिवम, रजत, ज्योति, पुष्पा, गीता, किरण, ममता, खुशबू, आरती, सुनीता, प्रीति, मीनाक्षी, रजनी, निर्मला, पिंकी, शिखा, मनोज, राजू, भगवानदास, पंकज, गुरमीत, बलबीर, गंगाधर, ओमप्रकाश, हरपाल, जश्नीत समेत सैकड़ों श्रमिक मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *