ALMORA NEWS: ​अल्मोड़ा जिले में दो और गांव माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील, एसडीएम के आदेश पर पाबंदी प्रभावी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउप जिलाधिकारी भनोली मोनिका ने बताया कि तहसील भनोली के ग्राम भनोली एवं ग्राम डूंगरा में 30 व्यक्तियों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उप जिलाधिकारी भनोली मोनिका ने बताया कि तहसील भनोली के ग्राम भनोली एवं ग्राम डूंगरा में 30 व्यक्तियों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड मरीजों की अधिक संख्या होने के कारण कोरोना संक्रमण के फैलने की प्रबल सम्भावना है। इसी बात को ध्यान में रखते हए अग्रिम आदेशों तक ग्राम भनोली व डुंगरा को माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम भनोली एवं ग्राम डूंगरा, जो काफलीखान-भनोली मोटर मार्ग से लगे हुय ग्राम हैं तथा इन ग्रामों को स्थान कैड़ियामल, लिंग रोड पालडीगूंठ एवं स्थान चगेठी से मोटरमार्ग से आवगमन होता है। इसके अतिरिक्त कुछ ग्रामों की सीमायें ग्राम भनोली एवं ग्राम डुंगरा से लगी हैं। इसलिए इन गांवों में आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर उक्त माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश व निवासरत परिवारों को बाहर आवाजाही निषिद्ध है।

BAGESHWER BREAKING: जंगली सुअर ने हमला कर एक व्यक्ति को जख्मी किया

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घर—घर जाकर स्वास्थ्य की जांच करने का उत्तरदायित्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी का रहेगा। साथ ही संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान व प्राथमिक संपर्क में आए व्यक्तियों के आइसोलेशन एवं कोरोना जांच भी उनके द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार के समारोह पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की दुकानें सीमित अवधि में बारी—बारी से खुली रहेंगी। इस सीमित अवधि में प्रत्येक परिवार का मात्र एक सदस्य आवश्यक वस्तुओं को क्रय करने के लिए उसी जोन स्थित दुकान तक जा सकेगा। आदेशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय होगा।

BAGESHWER NEWS: जिले में अब तक 4050 युवाओं लगा टीका, टीकाकरण को लग रही भीड़

BAGESHWER NEWS: समाजसेवी भैरव नाथ ने 35 परिवारों को राशन किट देकर की मदद

ALMORA NEWS: ​अल्मोड़ा जिले में दो और गांव माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील, एसडीएम के आदेश पर पाबंदी प्रभावी

ALMORA BREAKING: कोरोना मरीजों के लिए रानीखेत में चलेगा सिविल—मिलट्री संयुक्त कोविड अस्पताल, तैयारियां पूरी

बड़ी मिसाल : प्रा.स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में डॉक्टरों की टीम ने पीपीई किट पहन कोरोना संक्रमित गर्भवती का कराया सुरक्षित प्रसव, नवजात पूरी तरह स्वस्थ

मिशन हौंसला : एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कोरोना संक्रमित की मदद को किया प्लाज्मा डोनेट, जनता के नाम जारी किया यह संदेश

BAGESHWER : दवाइयों की खरीद को 1.44 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, कौसानी टीआरसी का अधिग्रहण कर कोविड केयर सेंटर का संचालन, डीएम बोले—लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

Almora Breaking : तेज रफ्तार कार से टकराई बाइक, बाइक सवार पीआरडी जवान घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *