50 हजार का इनामी अपराधी जयप्रकाश डंडरियाल ‘अल्मोड़ा वाला’ गिरफ्तार

✒️ एसटीएफ व कोतवाली रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार Haldwani News/ एसटीएफ व कोतवाली रामनगर पुलिस ने रिचा फैक्ट्री काशीपुर रोड के के पास से…

जयप्रकाश डंडरियाल 'अल्मोड़ा वाला' गिरफ्तार

✒️ एसटीएफ व कोतवाली रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haldwani News/ एसटीएफ व कोतवाली रामनगर पुलिस ने रिचा फैक्ट्री काशीपुर रोड के के पास से 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी जयप्रकाश डंडरियाल निवासी सल्ट, अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जयप्रकाश कोतवाली रामनगर से 420 आई.पी.सी के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में पिछले वर्ष से फरार चल रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश हैं। जिसके तहत एसएसपी नैनीताल पंकज भटट के दिशा- निर्देशानुसार उत्तराखण्ड एसटीएफ व कोतवाली रामनगर पुलिस के द्वारा गत रात्रि एक ज्वांइट ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें रिचा फैक्ट्री काशीपुर रोड, रामनगर के पास से इनामी अपराधी जयप्रकाश डंडरियाल को गिरफ्तार किया।

जयप्रकाश के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में धारा 420 भा.द.वि. दर्ज हुआ था। जिसमें वह लगातार फरार चल रहा था। इसके द्वारा मुकदमा वादी प्रदीप कुमार निवासी पीरुमदारा, रामनगर द्वारा दर्ज कराया था। उसकी जमीन को बेईमानी व धोखाधड़ी से बेच कर ळाखो रुपये का फ्राड किया गया था। जिस संबंध में वादी के द्वारा कोतवाली रामनगर में इसके विरुद्व 30/08/2021 को 420 आईपीसी का एक मुकदमा लिखाया गया था।

पकड़े गए शातिर अभियुक्त द्वारा स्थानीय कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। जिसमें इसके विरुद्ध भिन्न-भिन्न न्यायालयों में भी मामले दर्ज हैं। इसके अलावा इस अपराधी के विरुद्ध थाना रामनगर में कई मुकदमें धोखाधड़ी के दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमांयूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तार इनामी ने पूछने पर बताया कि फरारी के दौरान वह रामनगर से भागकर देहरादून, दिल्ली, रामनगर इत्यादि जगहो में पुलिस से छिपकर रहा। गिरफ्तार आरोपी जयप्रकाश डन्डरियाल पुत्र ईश्वरी प्रसाद डन्डरियाल निवासी ग्राम घटबगढ़ थाना सल्ट, जनपद अल्मोड़ा की उम्र 55 वर्ष है। उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

एसटीएफ कुमाऊं यूनिट – निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई बृजभूषण गुरुरानी, मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा, आरक्षी राजेंद्र सिंह महरा, मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र कनवाल, मुख्य आरक्षी संजय कुमार

रामनगर कोतवाली टीम – प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी कोतवाली रामनगर, एसएसआई अनीस अहमद, एसआई मनोज अधिकारी, कांस्टेबल मोहम्मद राशिद

07.20 लाख की गुलाब के साथ पिकप चालक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *