सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्तूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत महा अभियान के तहत गुरुवार को अल्मोड़ा जनपद के जिला कारागार व उसके आस—पास के विभिन्न स्थानों में साफ—सफाई की गई।
नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के राष्ट्रीय स्वयं सेवक व सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के एनएसएस के साथ मिलकर नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा द्वारा स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। युवाओं ने जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के नेतृत्व में प्राकृतिक सौंदर्य से अल्मोड़ा शहर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने विभिन्न स्थानों से प्लास्टिक एकत्रित करते हुए उसका संग्रहण किया। साथ ही नागरिकों को प्लास्टिक मुक्त सहर बनाने की शपथ दिलाते हुए नगर को स्वच्छ बनाए रखने की बात की। नेहरू युवा के राष्ट्रीय स्वयं सेवक चंदन सिंह, विजय सिंह, अनुषिका किरोला आदि उपस्थित रहे।